मैं एण्ड टीवी के ‘‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘‘ में ‘पुतली बाई‘ की नई भूमिका के साथ वापसी करने से खुश हूं‘‘ - आभा परमार
 
					
					Sep 17 2020
1ण् तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद शूटिंग पर वापस लौटकर कैसा महसूस हो रहा है?
मैं इसे शब्दों में नही बयां कर सकती कि तीन महीने से अधिक लंबे अंतराल के बाद काम पर लौटकर कैसा महसूस हो रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे जिन्दगी में एक नई तरह की आजादी मिल गई है। मैंने एक पक्षी की तरह खुद को पिंजरे में महसूस किया था और अब एक बार फिर पंख फैलाकर हम वापस उड़ने के लिए तैयार हैं। हम वही पर हैं जहां हमें सबसे ज्यादा खुशी मिलती है, यानी कैमरे के सामने रहकर अपने दर्शकों का मनोरंजन करना। मैं पुतली बाई के इस नए किरदार के साथ वापस काम पर लौटने के लिए बहुत अधिक उत्साहित हूं।
2ण् शो में अपने किरदार के बारे में बताएं?
एण्ड टीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ के नए एपिसोड्स में मैं पुतली बाई की भूमिका निभा रही हूं। इस शो का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस हो रहा है, और तीन महीने के अंतराल के बाद शूटिंग पर लौटने के लिए मैं बहुत ज्यादा रोमांचित हूं। जब मैंने ये स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैंने इस किरदार के लिए तुरंत हां कर दी। मेरे पास दो से तीन प्रस्ताव थे, लेकिन ये किरदार अद्भुत और अलग था। मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मैं कुछ अलग करूं और ये किरदार सही समय पर मेरे पास आ गया। यह हम जैसे कलाकारों को सामान्य से अधिक करने की चुनौती देता है।
सभी ने मेरा सेट पर तहे दिल से स्वागत किया। मैं शो में पुतलीबाई का प्रभावशाली किरदार निभा रही हूं जो शो में जल्द ही धमाकेदार एंट्री करने वाली है। सोने जैसा साफ दिल रखने वाली वो फूलन देवी के रूप में सामने आएगी क्योंकि उसके पूर्वज डकैत थे। पुतली बाई का किरदार कैसे गुप्ता परिवार की जिन्दगी में एक बदलाव लाकर उसमें हलचल मचाता है, यह देखने लायक होगा।
3ण् आपको ये भूमिका/किरदार कैसे मिलाघ्
जब किसी किरदार के बारे में सोचा जाता है, तो उसी के अनुसार कलाकार को चुना और उनसे संपर्क किया जाता है। और ऐसे ही मुझसे इस भूमिका के लिए संपर्क किया गया। मैं प्रोडक्शन और प्रोग्रामिंग टीम की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस भूमिका के लिए मुझे चुना है। निस्संदेह इसके लिए मेरा लुक टेस्ट हुआ था जिसके बाद सब आगे बढ़ा। सब कुछ सही तरह से हुआ, और अब मैं ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में पुतलीबाई के रूप में हूं।
4ण् क्या आपने इस किरदार के लिए कोई तैयारी की? अगर हां, तो हमें अपनी तैयारियों के बारे में बताइए।
हां बिलकुल। जब आपके पास कोई नई भूमिका आती है, तो बतौर कलाकार आप उसमें पूरी तरह समा जाते हो। उस किरदार की बारीकियों, रूप भाव और बोली को अपनाकर उस किरदार में ढल जाते हो। किसी चीज पर ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है। जब मुझे ये रोल मिला, मैंने रियल और रील दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन बारीकियों को समझने और उसे चित्रित करने की कोशिश की, जिसने मुझे इस किरदार के लिए पूरी तरह से तैयार करने में मदद की, और मैने इसमें अपनी एक्टिंग स्किल्स शामिल करने की कोशिश की।
5ण् क्या आपने शूटिंग शुरू कर दी है? आपका अनुभव कैसा रहा है? हमें अपने शूट के पहले दिन के बारे में कुछ बताइये।
हां, शूटिंग शुरू हो चुकी है, और ये बहुत ही अच्छा और अलग अनुभव रहा है। 110 दिन के बाद, मैंने एक्टिंग में वापसी की और शूटिंग की, वो भी जो मेरे लिए एक नया प्रोजेक्ट था। मैं शुरुआत में ये सोचकर थोड़ा हिचकिचाई और घबराई कि नए गाइडलाइंस के साथ चीजें कैसी होंगी। लेकिन मैं पहले ही दिन काफी अच्छी तरह से सेटल हो गई। कास्ट और क्रू ने बांहे फैलाकर मेरा स्वागत किया और यह काफी मजेदार था। निश्चित रूप से हम ने सभी रूल्स जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाइज करना जैसी चीजों को फॉलो किया, जो खुद में ही एक अलग अनुभव था। हम सब समय के साथ इसके आदी हो जाएंगे। इसमें अभी बहुत उत्साह, मस्ती और मनोरंजन है। मैं अपने दर्शकों के साथ इस शो के द्वारा दोबारा जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
6ण् हमें नए एपिसोड्स की कहानी के बारे में थोड़ा संक्षिप्त में बताइए?
गुड़िया की शादी हमेशा से उसके परिवार के लिए एक परेशानी का सबब रही है, खासकर उनके माता-पिता राधे और सरला के लिए। पड़ोस में एक नया परिवार गुप्ता परिवार के दरवाजे पर दस्तक देने वाला है या फिर शायद यह सीधा गुड़िया के दिल में पहुंचेगा। लेकिन क्या गुड़िया अपनी अनोखी हरकतों से एक बार फिर खुद को एक असामान्य स्थिति में डाल लेगी? क्या गुड़िया उन पे भी पड़ेगी भारी?
7ण् क्या आप कोई और भी प्रोजेक्ट कर रही हैंघ्
हां, मेरे पास फिल्म और वेब सीरीज के ऑफर्स आए हैं। मैंने कुछ वेब सीरीज के लिए भी साइन किया था, लेकिन उनकी घोषणा होने तक आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। फिलहाल मेरे पूरा ध्यान ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ पर है, और मैं मेरे परफॉर्मन्स पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को दी राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
हर क्षेत्र में विकास की रौशनी, हर हाथ में अवसर का भरोसा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 70वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस "अभ्युदय मध्यप्रदेश" का करेंगे शुभारंभ
महिलाओं के विकास की नई गाथा लिख रहा देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में नई उड़ान भरेगा मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सरदार पटेल, राष्ट्रहित प्रथम के विचार पर सदैव अडिग रहे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. डॉ. एम मोहन राव को श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलायी शपथ
लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था
हेलीकॉप्टर और बोमा से कृष्ण मृगों और नीलगायों को पकड़ने का अभियान जारी
वन भवन में होगा "कमेंडेशन डिस्क अलंकरण समारोह एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण
बिजली कंपनी के वॉट्सएप चैटबॉट से बिल डाउनलोड और बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जिस स्कूल में की पढ़ाई वहीं के वार्षिकोत्सव में बने मुख्य अतिथि
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पूर्व मंत्री डॉ. चौधरी की माँ के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री मोदी की मौजूदगी में भोपाल की बेटियों ने दी बैंड की प्रस्तुति
राष्ट्र की एकता और अखंडता में सरदार पटेल का योगदान देश भुला नहीं सकता : मंत्री श्री राजपूत
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने पूर्व मंत्री डॉ. चौधरी की माँ के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
- 
				
- 
				
- 
				*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *—03/23/2019
- 
				









