गुड़िया ने लगाई आग!

Sep 07 2020
एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ के मौजूदा एपिसोड्स में गुड्डु (करम राजपाल) और गुड़िया (सारिका बहरोलिया) के बीच खट्टी-मीठी दोस्ती दिखाई जा रही है। एक ओर जहां शरारती गुड़िया अपने नटखट स्वभाव के अनुरूप गुड्डु के साथ खेलना चाहती है, वहीं दूसरी ओर गुड्डु गब्बर (अमन गांधी) की देखभाल करने में व्यस्त है और चाहता है कि गुड़िया गब्बर से दूर रहे। हरभेजी (माधुरी संजीव) गब्बर के लिये एक परफेक्ट दुल्हन की तलाश कर रही हैं और आखिरकार उसे एक ऐसी लड़की मिल गई है। गुड्डु चाहता है कि जब लड़की के घरवाले गब्बर के आस-पास हों, तो वह उसका ख्याल रखे। वह सभी को चेतावनी देता है कि गुड़िया को उससे दूर रखा जाये, क्योंकि गब्बर उसे देखते ही परेशान हो जाता है। इन सबसे अनजान गुड़िया हवेली में चली आती है, जहां पर हरभेजी उसे भला-बुरा कहती है और धक्के मारकर घर से बाहर निकाल देती है। इससे गुड़िया गतली से तारों के गुच्छे में गिर जाती है। दुःखी गुड़िया जैसे ही वहां से हवेली से बाहर जाती है, तारों से एक चिंगारी निकलती है और पूरे घर में आग लग जाती है। गब्बर को आग से डर लगता है, इसलिये घरवाले यह सोचकर परेशान हो जाते हैं कि अब वे गब्बर को शांत कैसे रख पायेंगे। इस नये ट्विस्ट के बारे में बताते हुये गुड़िया का किरदार निभा रहीं सारिका बहरोलिया ने कहा, ‘‘गुड़िया और गुड्डु के बीच दोस्ती के फूल खिल रहे हैं। लेकिन एक बार फिर उनकी दोस्ती के लिये यह परीक्षा की घड़ी है जब गुड़िया गलती से तारों के गुच्छे पर गिर जाती है। इससे एक चिंगारी उठती है और आग लग जाती है। यह देखकर पूरे परिवार के साथ-साथ गुड्डु भी हैरान है। गुड़िया और गुड्डु के बीच की केमिस्ट्री देखकर दर्शकों को मजा आयेगा। यह उनकी दोस्ती की भी परीक्षा है, जिसमें यह साबित होगा कि उनकी दोस्ती कितनी मजबूत है। क्या गुड्डु गुड़िया को माफ कर देगा, क्योंकि उसे गुड्डु के घर की स्थिति का पता नहीं था?
और जानने के लिये देखते रहिये, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -