क्रीड़ा भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा खेल दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी सांसद ग्वालियर ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों व शिक्षकों का सम्मान किया

Aug 29 2020

क्रीड़ा भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा खेल दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी सांसद ग्वालियर ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों व शिक्षकों का सम्मान किया
  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा श्री हनुमान जी व मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया क्रीड़ा भारती ग्वालियर जिला के अध्यक्ष श्री एसके श्रीवास्तव जी
ने पुष्प गुच्छ प्रदान किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीपक संचेती जी अध्यक्ष क्रीड़ा भारती मध्य भारत प्रांत का स्वागत ग्वालियर जिला के कोषाध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी ने किया इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान ओर गीत  के साथ किया गया खेल खिलाड़ी खेल सभी के द्वारा गाया गया
तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य प्रधान नहीं करता वरन यह मानसिक स्वास्थ्य तथा नैतिक गुणों का विकास करता है जिस पर चलकर खिलाड़ी ऊंचाइयों को भी छुआ है और आदर्श व्यक्ति बनता है इसके पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दीपक संचेती जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ सभी को बधाई तथा शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा भारती मध्य भारत प्रांत के कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह सेंगर जी ने आभार व्यक्त किया
खेल दिवस पर सम्माननीय खिलाड़ी तथा प्रशिक्षकों के नाम इस प्रकार है
1. कुमारी करिश्मा यादव (हॉकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी)
2. कुमारी नवदीप कौर (हॉकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी)
3. कुमारी इशिका चौधरी ( हॉकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी)
4. हर्ष वर्धन सिंह तोमर ( बास्केटबॉल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी)
5. श्री श्याम सिंह गुर्जर ( जूडो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी)
6. कुमारी वंदना आई के ( प्रशिक्षक हॉकी)
7. श्री रूप सिंह परिहार ( प्रशिक्षक बास्केटबॉल )
8. श्री हसरत कुरेशी ( हॉकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी)