मैंने टेलीविज़न पर इससे पहले कभी भी पिता और बेटे की ऐसी कहानी नहीं देखी-अंश सिन्हा

Aug 28 2020
1. किस वजह से ‘तेरा यार हूं मैं’ शो करने का ऑफर स्वीकार किया?
जब मैंने शो का कॉन्सेप्ट सुना था, तो मैं ये शो करने का अवसर खोना नहीं चाहता था क्योंकि यह बिलकुल नया और ताज़ा था। इस शो का कंटेंट ऐसा है जिससे लोग जुड़ पाएंगे और मुझे विश्वास है कि यह हमारे दर्शकों को भी ज़रूर पसंद आएगा। जैसा कि टाइटल में बताया गया है- ‘तेरा यार हूं मैं’ एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपने बेटे का दोस्त बनना चाहता है। राजीव (सुदीप साहिर) का अपने पिता के साथ मित्रता का संबंध नहीं था लेकिन उसने अपने बेटे ऋषभ के साथ दोस्ती करने का दृढ़ निश्चय लिया है। मेरी उम्र के लोगों के बीच सोशल मीडिया के ट्रेंड को समझते हुए, दर्शक राजीव की उन कोशिशों को देखेंगे कि कैसे वो अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया की मदद से दोस्त बनने की कोशिश करता है।
मैंने इससे पहले कभी भी पिता और पुत्र के बीच की ऐसी कहानी टेलीविज़न पर नहीं देखी है और यही वजह है जिसने मुझे शो स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया।
2. सोनी सब के साथ जुड़कर कैसा महसूस हो रहा है?
मैं सोनी सब के परिवार का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं| सोनी सब के हलके-फुलके शो हमेशा मेरे चेहरे पर एक सुखद मुस्कान ला देते हैं और मुझे उम्मीद है कि ‘तेरा यार हूं मैं’ के साथ भी मैं दर्शकों के लिए ऐसा ही कर पाऊंगा।
3. कृपया अपने किरदार के बारे में कुछ बताएं।
मैं ऋषभ बंसल की भूमिका निभा रहा हूं, जो शो में राजीव बंसल का टीनेज बेटा है। वो कूल, मिलनसार और प्यार करने वाला है। वह अपने माता-पिता और अपने पूरे परिवार का आदर करता है। ऋषभ यारों का यार है और अपने दोस्तों की मदद करने के लिए कुछ भी कर सकता है। उसे स्पोर्ट्स बहुत पसंद है और वह एक गेमिंग फ्रीक भी है, सोशल मीडिया पर रहना और आगामी ट्रेंड्स पर नज़र रखना उसे पसंद हैं|
4. असल ज़िंदगी में आपके पिता के साथ आपके कैसे संबंध हैं?
असल जिंदगी में मेरे पिता के साथ मेरे बंधन को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता है। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के साथ हमारा अच्छा तालमेल है। वह मेरे लिए एक बहुत बड़ा सपोर्ट है लेकिन इसी के साथ जहां और जब ज़रूरत होती है, वह पिता का रोल बखूबी निभाते हैं। हम साथ में गेम खेलते हैं और बहुत सारी मस्ती करते हैं। मेरे पिता मेरे लिए हमेशा एक बहुत अच्छे मार्गदर्शक रहे हैं और मैं उनके साथ इतना प्यारा रिश्ता साझा करके बेहद खुश हूं।
5. आपकी व्यक्तिगत राय में, क्या माता-पिता को बच्चों का दोस्त होना चाहिए? या फिर उन्हें माता-पिता बनके ही रहना चाहिए?
मुझे लगता है कि इन दोनों का सही मिश्रण होना चाहिए। माता-पिता को कभी-कभार माता-पिता की तरह ही बर्ताव करना चाहिए, लेकिन इसी के साथ कुछ स्थितियों से दोस्तों की तरह निपटना महत्वपूर्ण है। यह ज़रूरी नहीं है कि वह इन-दोनों में से एक ही बने ।
6. तेरा यार हूं मैं, के लिए शूटिंग करने का अनुभव कैसा रहा?
शूटिंग के दौरान मैं बहुत मज़े कर रहा हूं। अब तक का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है। मैं खुश हूं कि मुझे सुदीप सर, राजेंदर जी और श्वेता मैम और दूसरे सभी कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। सेट का वातावरण बेहद खुशहाल है और हमेशा शानदार और सकारात्मक रहता है।
7. दर्शकों के लिए कोई मैसेज?
‘तेरा यार हूं मैं’ 31 अगस्त से सोनी सब पर रात 9 बजे शुरू हो रहा है। मेरा सभी प्रशंसकों के लिए सिर्फ यही सन्देश है कि शो देखें क्योंकि इसमें आपका मनोरंजन करने के लिए सभी सही तत्व हैं। दर्शक खुद को शो की कहानी से जोड़कर देख पाएंगे और मैं उम्मीद करता हूं कि ये हर पिता और पुत्र को एक-दूसरे के साथ मैत्रीपूर्ण रिश्ता रखने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
देखिए ‘तेरा यार हूं मैं’, शुरू हो रहा है 31 अगस्त से, सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ नरसिंहपुर में 26 मई को करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री अनंत नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल से भेंट
सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली "तिरंगा यात्रा"
देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के रूप में होंगे विकसित : प्रधानमंत्री श्री मोदी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. अरोरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को नर्मदापुरम के सिवनी मालवा मे विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
जैव विविधता का संरक्षण जीवन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण : राज्य वन मंत्री श्री अहिरवार
मध्यप्रदेश की डिजाइन से 220 और 132 के.व्ही. के टॉवर छत्तीसगढ़ में होंगे तैयार
मूंग की खेती के विकल्पों पर कृषि वैज्ञानिक करेंगे प्रबोधन
समग्र पोर्टल 22 से 26 मई तक अस्थाई रूप से रहेगा बंद
जल है जीवन की धारा, कल का यही सहारा
हमारे देश के वीर सैनिकों और मातृशक्ति को समर्पित है तिरंगा यात्रा : मंत्री श्री राजपूत
जिला और प्राथमिक स्तर पर रक्तस्राव विकारों के लिए विशेष सेवाओं का विस्तार
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -