मु यमंत्री ने कहा- लीज रेंट का मामला जल्दी सुलझेगा

Aug 25 2020

ग्वालियर। मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां है कि मामा मानिकचंद वाजपेई पत्रकार कॉलोनी के विवादित अवधि के लीज रेंट का मामला जल्दी ही निपटा लिया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर ग्वालियर कौशलेंद्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि यहां की मूलभूत आवश्यकताएं बिजली, पानी, सीवर की समस्या का निराकरण कराएं। मामा मानिकचंद बाजपाई पत्रकार कॉलोनी के विवादित अवधि के लीज रेंट को माफ किए जाने को लेकर पत्रकारों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री प्रद्यु न सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, भाजपा की प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, संभागीय मीडिया प्रभारी पवन सेन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। भोपाल रवाना होने से पूर्व हवाई अड्डे पर मु यमंत्री श्री चौहान से चर्चा करते हुए पत्रकारों ने कहा कि मामा मानिकचंद बाजपेई कॉलोनी 12 साल से विवादित रही है। पत्रकारों ने कहा कि वे अब वहां अपने मकान बनाना चाहते हैं इसलिए विवादित अवधि का लीज रेंट तत्काल माफ किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मु यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में सड़क बनाए जाने सीवर लाइन डालने एवं पानी की लाइन डालने तथा बिजली चालू कराए जाने की मांग की। पत्रकारों ने कॉलोनी की अधूरी बाउंड्री वॉल को पूरा बनाए जाने की भी मांग की। मु यमंत्री में वहां मौजूद कलेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह से सभी स्थानीय समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि कॉलोनी में सफाई के काम शुरु करा दिए गए हैं अन्य काम भी शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे। पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रवेश पांडे, राजेंद्र तलेगांवकर, जोगेंद्र सेन एवं अशोक पाल उपस्थित थे।