एण्ड टीवी के ‘एक महानायक डॉ.बी.आर आम्बेडकर‘ में शिक्षा के लिए लड़ाई जारी है
Aug 24 2020
बाबासाहब ने बहुत ही कम उम्र में सभी की शिक्षा के समान अधिकारों के लिए लड़ाई शुरू कर दी थी। उनका विश्वास था कि यदि एक व्यक्ति भी गांव से पढ़ाई करता है तो पूरा गांव शिक्षित है। वह एक व्यक्ति समाज के लिए बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। ष्शिक्षा अधिकारष् के लिए लड़ने वाले बाबासाहब चाहते थे कि उनके समुदाय के बच्चे भी उसी स्कूल में पढ़ाई करें जिसमे अन्य बच्चे पढ़ रहे हैं। सेठजी (सुनील दत्त) द्वारा स्थापित की गई अन्यायपूर्ण शिक्षा प्रणाली के खिलाफ और अपनी जाति के बच्चों के मन में आशा जगाने के लिए बाबासाहब ने स्कूल के बाहर ष्अलावष् जलाई। शिक्षा प्रणाली की लड़ाई के लिए उनकी अटूट भावना को देखते हुए, आम्बेडकर गुरूजी ने एक दृढ़ निश्चय करते हुए अपने गांव के लोगों से यह आग्रह किया कि वो अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजंे। लेकिन बाबासाहब के इस कदम से सेठजी और चाय वाला और अधिक नाराज हो जाते हैं। आगामी एपिसोड्स के बारे में बात करते हुए जगन्नाथ निवानगुने ने कहा, श्बाबासाहब सभी के लिए शिक्षा में विश्वास करते थे। उन्होंने हमेशा इस बात का प्रयास किया कि सभी को बिना किसी भेदभाव के समान अवसर मिले। एक महानायक डॉ. बी. आर आम्बेडकर के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों के सामने इसी बात को दिखाया जाएगा, जहां सेठजी और चायवाला गांववालों के कान भरते हैं और उनसे अपने बच्चों को उस स्कूल में न भेजने के लिए कहते हैं जहां भीमराव स्कूल के खिलाफ विद्रोह करता है। सेठजी ने क्या किया है यह सुनकर भीमराव स्कूल के सामने लकड़ियों का ढेर जलाते हैं और यह इस बात का प्रतीक होता है कि जब तक ये लकड़ियां जल रही हैं तब तक उनके समुदाय में अच्छी शिक्षा की उम्मीद जगी रहेगी। शिक्षा की लड़ाई के लिए भीमराव के अथक प्रयासों को देखकर क्या सेठ जी उसे सफल होने देंगे?
देखते रहिए ‘एक महानायक ‘डॉ बी.आर. भीमराव आम्बेडकर‘, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8रू30 बजे सिर्फ एण्ड टीवी पर !
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मध्यप्रदेश ड्रोन नीति पर एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप 23 दिसम्बर को
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रतलाम में जनता ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -